साहब बहादुर कलेक्टरों के जलवे ही निराले हैं। यह है अजय गुप्ता कलेक्टर सीहोर ।

 



भोपाल कार्यालय


हालांकि यह कोई नया जलवा नहीं है , मध्यप्रदेश में साहब बहादुर तंत्र के जलवे किसी से छिपे नहीं है । कार्य क्षमताओं में कोई कमी नहीं है ,ना ही कोई प्रशासनिक क्षमताओं में । परंतु फोटो में दिखाए जा रहे अंग्रेजी जलवे कभी-कभी ही दिखाई देते हैं । और जब दिखाई देते हैं तो फिरंगी शासन याद आ जाता है । कलेक्टर सीहोर अजय गुप्ता इससे पहले मालब आगर में कलेक्टर हुआ करते थे । सीहोर में लगभग 1 वर्ष से कलेक्टर है ।