सरकारी ट्रक से सरेआम शिवपुरी जिले में गेहूं चोरी का मामला उजागर । महामारी काल के शर्मनाक हालात ।

   


 


https://youtu.be/z0rwmerxLF8


https://youtu.be/b7tI8L6lCPs


 


शिवपुरी कार्यालय ।


कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान एक तरफ जहां मजदूर से लेकर गरीब तबका भूख से सड़कों पर दम तोड़ रहा है वहीं दूसरी और कई ऐसे अमानवीय कृत्य करने वाले समाज के व्यापारी वर्ग से जुड़े हुए लोग हैं जो गरीबों के हक का अनाज चोरी ही नहीं कर रहे हैं बरन सरेआम उसे बाजार में बेच रहे हैं। महामारी के इस दौर में ऐसी शर्मनाक तस्वीर प्रदेश के कई जगह से आ चुकी है। आज एक मामला बल्लभ भवन समाचार पत्र को वीडियो के माध्यम शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील से देर रात को प्राप्त हुआ। जिसमें एक ट्रक के ऊपर श्रमिक चढ़कर सरकारी गेहूं से गेहूं चोरी करते हुए छोटे बोरियों में भर रहे हैं । और बाकायदा वह बोरिया सील कर आम आदमी को विक्रय की जा रही है ।


ट्रक से चोरी और बाजार में विक्रय।


बल्लभ भवन समाचार पत्र को जो वीडियो प्राप्त हुआ है उसमें कुछ मजदूर सरकारी गेहूं से भरा हुआ ट्रक के ऊपर चढ़े हुए हैं और उसमें से गेहूं बोरियों से निकालकर छोटी बोरियों में भर रहे हैं । जानकारी के अनुसार अरिहंत धर्म कांटा खनियाधाना पर यह ट्रक खड़ा हुआ है जहां से इस ट्रक का वजन तोला जा रहा है । परंतु तुलाई के साथ ही इस ट्रक से सरकारी माल चोरी करते हुए देखा जा रहा है । जानकारी के अनुसार अरिहंत धर्म कांटा के मालिक का अनाज से संबंधित व्यापार का काम भी है । जहां पर यह चोरी का माल पहुंचकर सप्लाई हो रहा है। दूसरे वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि उक्त बोरी किस तरह आम आदमी को बेची जा रही है ।


देर शाम को प्रशासन ने डाला छापा ।


इस मामले की जानकारी जैसे ही बल्लभ भवन समाचार पत्र को प्राप्त हुई वैसे ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया और एसडीएम खनियाधाना संबंधित अरिहंत के फर्म अर्थात दुकान पर पहुंच गए । इस मामले में देर रात तक एसडीएम खनियाधाना से चर्चा नहीं हो पाई। परंतु संबंधित विषय में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार चोरी किया गया माल अरिहंत नामक फर्म के गोदाम से जप्त कर लिया गया है। परंतु इतना तय है कि यह चोरी पहली बार नहीं हुई होगी इससे पहले कितना माल चोरी का बाजारों में बिक गया इसकी कोई जानकारी नहीं है ।