शराब माफिया , खनिज माफिया के संरक्षण दाता , दिग्विजय सिंह को कमलनाथ क्यों झेलते रहे ? --पूर्व मंत्री तोमर। ,,,,पिक्चर अभी बाकी है

 


                                             भोपाल कार्यालय । प्रमोद दुबे ।संपादक


कमलनाथ और दिग्विजय सिंह विवाद में अब कूदे पूर्व मंत्री ।


पिछले 7 दिनों से चला आ रहा प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का विवाद जिस पर भले ही एक पूर्व मुख्यमंत्री ने सफाई दे दी हो और कांग्रेसमें एका होने का संदेश दिया हो , परंतु अब धीरे-धीरे इस विवाद में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ कांग्रेसमें रहे कई नेताओं ने मुखर होकर बोलना शुरू कर दिया है । कांग्रेस के पिछले 40 साल के इतिहास में कभी भी किसी नेता के विरुद्ध इस तरह से खुलकर बयान बाजी एवं शब्दों का उपयोग किसी के द्वारा भी नहीं किया गया । परंतु दिग्विजय सिंह का विरोध करने वाले लोग इस कदर सरकार जाने से खफा हैं कि वह शब्दों की मर्यादा को ही भूल चले हैं । भारतीय जनता पार्टी से संबंधित लोग उन्हें श्रीमान बंटाधार कहते थे , वहीं दूसरी और कांग्रेस से जुड़े हुए बाकी लोग उन्हें श्रीमान सत्यानाश कहने मैं किसी तरह का संकोच नहीं कर रहे । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह के आपसी विवाद में जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सामने आए तो उनकी हर बात का समर्थन करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भी सामने आ गए हैं और उन्होंने दिग्विजय सिंह को जमकर खरी-खोटी सुनाई ।


कांग्रेश को बर्बाद करने वाले को क्यों सहन करते रहे कमलनाथ ? 


प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से प्रश्न करते हुए पूर्व कांग्रेश के कैबिनेट मंत्री रहे प्रदुमन सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह को जमकर कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जो हालात आज हैं और कांग्रेसी सरकार गई है महाराजा सिंधिया का जो अपमान हुआ है इन सब का जिम्मेदार अगर कोई है तो वह है दिग्विजय सिंह । मध्य प्रदेश में 1 वर्षों से अधिक समय तक खनिज माफिया से लेकर शराब माफिया की सरकार दिग्विजय सिंह ने चलवाई । और एक तरफा राज किया । कार्यकर्ताओं से लेकर सिंधिया समर्थकों का भरपूर अपमान किया । माननीय कमलनाथ जी को सब कुछ मालूम था और वह खामोश रहे और सब कुछ सहन करते रहे । प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें एक-एक मिनट की खबर थी । हमारी आवाज को दबा दिया जाता था हम बोलते थे ,तो हमें अपमानित किया जाता था ।


हमारे लिए बजट नहीं , छिंदवाड़ा में सब कुछ स्वाहा ।


प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि एक तरफ दिग्विजय सिंह को हम सहन करते रहे , वहीं दूसरी ओर कमलनाथ जी की और कभी बजट को लेकर बात की जाती और ग्वालियर के क्षेत्र के विकास को लेकर पैसे की मांग की जाती ,  हमारे सामने बजट का रोना था ।  दूसरी और छिंदवाड़ा मॉडल को लेकर माननीय कमलनाथ जी इस कदर मेहरबान थे कि सारा बजट छिंदवाड़ा के विकास में ही लगाने का संकल्प ले चुके थे , मुख्यमंत्री निवास में हमारी तो छोड़िए बुजुर्ग लोगों की भी कोई इज्जत नहीं थी । जिन्होंने कांग्रेसमें अपनी जिंदगी खफा दी उन्हें बदतमीजी के साथ भगा दिया जाता था तो हमारी क्या औकात थी ? 


सिंधिया जी हमारे नेता ही नहीं ,सब कुछ है ।


ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदुमन सिंह तोमर ने स्पष्ट किया कि हमारे लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया केवल हमारे नेता ही नहीं है हमारे लिए सब कुछ है। राजनीति उन्होंने सिखाई है और हमें बनाने वाले भी वही हैं । हमारी तो औकात क्या है कमलनाथ जी ने एवं दिग्विजय सिंह ने मिलकर उनको अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । ऐसी स्थिति में और क्या करते । अब हमने फैसला जनता पर छोड़ दिया है कांग्रेसका मध्यप्रदेश में आने वाले 15 वर्षों तक कोई भविष्य दिखाई नहीं देता ।


उमंग सिंगार ने भी लगाए थे जबरदस्त आरोप ।


कल प्रद्युमन सिंह तोमर ने दिग्विजय सिंह पर जो शराब माफिया एवं उत्खनन माफिया से संबंधित आरोप लगाए वही आरोप कांग्रेश के वन मंत्री उमंग सिंगार ने भी जबरदस्त तरीके से दिग्विजय सिंह के ऊपर खुलकर लगाए थे । उमंग सिंगार ने कहा था कि दिग्विजय सिंह ही समानांतर सरकार चला रहे हैं और जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं । उनके द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप लगभग 10 दिनों तक मीडिया में सुर्खी बनी रहे और केंद्रीय स्तर तक कांग्रेसमें यह मामला पहुंचा । दिग्विजय सिंह की उस समय भी जमकर फजीहत हुई थी । शराब माफिया से दिग्विजय सिंह के संबंधों को लेकर कई कांग्रेश के पूर्व विधायकों ने भी उन पर पैसा कमाने एवं रिश्वतखोरी के आरोप पूर्व में खुलकर लगाए हैं । 


                                                                                                          पिक्चर अभी बाकी है --- 4