शिवपुरी के ग्रीन जोन में जमाती संक्रमण । बदल दी शहर की आबो हवा ।

 


शिवपुरी ।पोहरी कार्यालय।


राष्ट्रीय स्तर पर एक तरफ जहां मंगलवार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बेहद कष्टकारी रहा, वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे शहरों में 15 दिवस के बाद हरियाली भरी आबोहवा में अर्थात ग्रीन जोन में प्रशासनिक लापरवाही के चलते आबोहवा के हालात एकदम बदल गए । दहशत के माहौल के चलते शिवपुरी जिले में एक बार फिर से प्रशासन के सामने चुनौती और जनता के सामने संघर्ष की स्थिति खड़ी हो गई है ।


जमाती काल का संक्रमण ।


शिवपुरी जिले में लगभग 1 महीने पूर्व जिस तरह कोरोनावायरस संक्रमण के प्रारंभिक काल में मुस्लिम समुदाय के लोगों को सरेआम एक सामूहिक कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई थी, उसके बाद बिगड़े हालातों ने आज सूरते हाल को बयां करना शुरू कर दिया है। कोलारस का रहने वाला शिवपुरी शहर के ईदगाह स्थित मदरसे मैं ठहरा था ,कोरोना पॉजिटिव सोहेब खान पुत्र शाहिद खान नामक युवक इसके 3 साथी अभी लापता ।यह सभी एक प्राइवेट कार से मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश होकर आए थे, सोमवार को इसकी स्क्रीनिंग की गई और आज आई रिपोर्ट में इसे कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है । जानकारी के अनुसार शोएब खान उन वार्षिक जमात कार्यक्रम में शामिल रहा है , जो वार्षिक रूप से संपूर्ण भारतवर्ष में जमात के रूप में एकत्रित होते हैं ।


क्वॉरेंटाइन में सहयोग किया । प्रशंसा का पात्र ।


इस संबंध में शिवपुरी में जैसे ही स्थानीय प्रशासन को जानकारी प्राप्त हुई कि संबंधित व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव है और उसकी तलाश में प्रशासन की टीम जानकारी के अनुसार संबंधित जगह पर पहुंची तो उसने किसी भी तरह का विरोध ना करते हुए अपने आप को सा सम्मान प्रशासन के सुपुर्द कर दिया । शाहिद खान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया में जबरदस्त तारीफ की जा रही है । संभवत इसी के चलते एवं सकारात्मक कदम के सामने आने के कारण उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई स्थानीय स्तर पर ना करने का विचार किया जा रहा है ।


ग्वालियर शहर ने भी किया निराश ।


देर शाम तक आज जिस तरह से शहर में निराशा का वातावरण सामने आया उसी तरह ग्वालियर शहर में भी कोरोना वायरस संक्रमण के 2 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद ग्वालियर की आबोहवा में एक एकदम परिवर्तन आ गया , शहर में दो पॉजिटिव मरीज प्राप्त होने के बाद ग्वालियर शहर की पिछले 15 दिनों से लगातार चली आ रही पॉजिटिविटी ,नेगेटिविटी में बदल गई । जानकारी के अनुसार टेस्ट में आज 2 लोग पॉजिटिव आए। महेंद्र सिंह, ग्राम रेहात मोहना, मुलायम सिंह, घोसीपुरा । इन दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद  ग्वालियर स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय व्यवस्था करते हुए संबंधित मरीजों को इलाज के लिए चिकित्सालय में क्वॉरेंटाइन कर दिया है । जहां मरीजों कााा इलाज किया जा रहा है ।