पंडित अशोक दुबे की रिपोर्ट ।
मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के खिलाफ पिछले 24 घंटों के अंतराल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीधे-सीधे ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करते हुए खुलकर आरोप लगाए कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भ्रष्ट हैं । एवं उन्होंने कई बार विधायकों को टिकट देने के नाम पर जमकर पैसा कमाया है । एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उनके पास वक्ता ऑडियो सबूत है जिसका वह आने वाले समय पर खुलासा करेंगे । परंतु इस इंटरव्यू के बाद जैसे ही मामला आगे बढ़ा तो कई पत्रकारों ने मध्य प्रदेश से सज्जन सिंह वर्मा को फोन लगाया परंतु वह पत्रकारों से फोन पर बात करने के लिए तैयार नहीं हुए । बताया जाता है कि गंभीर और अमर्यादित आरोप लगाने के बाद सज्जन सिंह वर्मा गंतव्य से कहीं और चले गए हैं ।
दिग्विजय के बाद अमर्यादित राजनीति का अनवरत दौर ।
मध्यप्रदेश में कांग्रेश पार्टी की ओर से लगातार आक्रमण का आरोप भारतीय जनता पार्टी की और ना लगाते हुए चारों तरफ से मालवा एवं भोपाल से लेकर बुंदेलखंड स्तर तक लगातार सिंधिया से जुड़े हुए निलंबित विधायकों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी जारी है । पिछले 24 घंटे पहले दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पेज के माध्यम से अपील की थी की गद्दार एवं बिके हुए सिंधिया समर्थक विधायकों को हराना बेहद आवश्यक है । चाहे कांग्रेस को आने वाले चुनावों में मिटा देना । उनकी इस अपील के बाद उनके समर्थक मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से और भी अधिक आक्रामक हो गए और उन्होंने सिंधिया समर्थक निलंबित विधायकों के बारे में कह डाला कि उन्हें तो घर के दरवाजे पर वोट मांगने आने की स्थिति में जूते मार कर बाहर कर दिया जाए । अमर्यादित भाषा और मर्यादा भूली कांग्रेश अब इससे भी आगे बढ़ गई आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरुद्ध सज्जन सिंह वर्मा ने जबरदस्त जहर उगला । एक टीवी चैनल पर जिस तरह की अमर्यादित एवं अपने स्तर से आगे बढ़कर अति उत्साह में आकर उन्होंने भाषा शैली का इस्तेमाल किया उसे स्वस्थ लोकतंत्र में स्वीकार भी नहीं किया जा सकता । कुल मिलाकर दिग्विजय सिंह जी द्वारा प्रारंभ किए गए 24 घंटे पहले अमर्यादित माहौल की राजनीति अब रंग पकड़ती जा रही है ।
गुलामी से आजादी । एक भी सीट नहीं जीता पाएंगे सिंधिया ।
एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में आज दोपहर को सज्जन सिंह वर्मा ने खुलकर प्रहार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में ना केवल अनर्गल बातें कि भ्रष्टाचार सहित अमर्यादित टिप्पणियां की वहीं दूसरी और उन्होंने दावा किया कि ग्वालियर चंबल संभाग की 16 विधानसभा सीटों में से एक भी विधानसभा सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों को नहीं जिता सकते हैं । हम रणनीति के साथ माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ 16 की 16 सीटें जीतेंगे । उन्होंने सिंधिया को सामंतवादी बताते हुए खुलकर आरोप लगाया कि अब ग्वालियर चंबल संभाग को गुलामी से मुक्ति मिल गई है अब कांग्रेश असली स्वरूप में दिखाई देगी ।
मानसिक रोगी । औकात भूल गए हैं ।
आज जब सज्जन सिंह वर्मा द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया तो सिंधिया समर्थक निलंबित विधायक आग बबूला हो उठे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लेकर अन्य नेता जो ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगा रहे हैं वह मानसिक रोगी हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि उनकी औकात इतनी नहीं है कि उनके विषय में चर्चा भी की जाए । श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया कोई हलवा नहीं है । आने वाला चुनाव दिखा देगा कि जिस तरह 22 से अधिक सीटें एक आवाज में और एक अपील पर कुर्बान हो गई उसी तरह क्षेत्र की जनता उनके लिए कितनी भावुक रूप से जुड़ी हुई है । निलंबित कांग्रेस के विधायकों एवं सिंधिया समर्थकों ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में इन महानुभावों को आने तो दो । सबसे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ता ही इनको जूते मारेंगे ।