भोपाल । ब्रेकिंग ।
विगत तीन दिवस दिवस पूर्व कोरोनावायरस संक्रमित जिलों में कलेक्टरों द्वारा सही प्रदर्शन सामने नहीं आने की स्थिति में राज्य शासन ने 3 जिलों के कलेक्टरों को हटाया था , उज्जैन कलेक्टर भी हटाया गया था । आज देर रात को राज्य शासन ने उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर सहित आगर एवं मंदसौर के पुलिस अधीक्षकों को भी हटा दिया है । जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमित इन जिलों में संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा अपेक्षित प्रदर्शन सामने नहीं आया था । जिसके कारण विगत दिनों गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की थी।
इनके हुए स्थानांतरण एवं पदस्थापना ।
आज देर रात को जारी हुए स्थानांतरण के क्रम में उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के स्थान पर 2010 बैच के मनोज कुमार सिंह को आगर मालवा से पुलिस अधीक्षक उज्जैन पदस्थ किया गया है , सचिन अतुलकर को मुख्यालय पदस्थ किया गया, वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मंदसौर हितेश चौधरी 2010 बैच को मंदसौर से हटाकर पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल बनाया गया है उनके स्थान पर सिद्धार्थ चौधरी को पुलिस अधीक्षक मंदसौर बनाया गया है । राकेश सगर को पुलिस अधीक्षक आगर मालवा बनाया गया है ।