उप चुनाव से पहले । शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में हुआ जातिगत संघर्ष । एक की मौत आधा दर्जन घायल ।

 



रवि विक्रम सिंह तोमर की रिपोर्ट ।


शिवपुरी। शिवपुरी जिला अंतर्गत उपचुनाव से पहले अब पोहरी तहसील में जातिगत उन्माद इस सीमा तक बढ़ चला है कि आज देर शाम को पोहरी तहसील के भानगढ़ नामक गांव में जाटव समाज एवं धाकड़ समाज के बीच बच्चों के छोटे से मामले को लेकर झगड़ा इस कदर बढ़ा कि खूनी संघर्ष छिड़ गया। एवं इस खूनी संघर्ष में एक जाटव समाज के व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दूसरी ओर धाकड़ परिवार की ओर से भी कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं । गंभीर अवस्था में घायल लोगों को पोहरी से शिवपुरी जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।


मामूली घटना लेने लगी राजनीतिक रंग ।


इस संपूर्ण मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी तहसील के भानगढ़ नामक गांव में हरिजन एवं जाटों के बीच सामान्य बच्चों को लेकर बातचीत में विवाद छिड़ गया और यह विवाद इस हद तक बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक जाटव समाज के व्यक्ति  की मौत होने के बाद मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है । जाटव समाज की ओर से इस मामले को राजनीतिक रंग देने वाले पूर्व कांग्रेस के एक विधायक है, वहीं दूसरी ओर वर्तमान में भाजपा में शामिल एवं पूर्व विधायक सुरेश राठ खेड़ा ने धाकड़ समाज का पक्ष लेते हुए समाज के प्रति अपना समर्पण दोहराया है ।


 मौत के बाद तनाव बड़ा। गांव में सन्नाटा ।


इस हमले में बनवारीलाल जाटव उम्र 43 साल की उवचार के दौरान मौत हो गई। जबकि इस हमले में 6 अन्य लोग भी घायल हो गए है। दूसरी और से राहुल धाकड़ भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्राम भानगढ़ में हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है , धाकड़ समाज के लोग तुरंत प्रभाव से स्थानीय पूर्व विधायक के घर पहुंच चुके थे । एवं पूरे गांव में सन्नाटा का माहौल है। इस पूरे मामले को अब राजनीतिक रंग देने की दिशा में मोड़ा जा रहा है । आने वाले समय में उपचुनाव के चलते इस घटना को किस राजनीतिक रंग में रंगते हुए राजनीतिक दल अपने अपने स्तर पर फायदा लेते हैं यह तो आने वाला समय बताएगा , परंतु ग्रामीण स्तर पर समुदायों के बीच संघर्ष अब बढ़ने की स्थितियां स्पष्ट नजर आ रही हैं ।