शिवपुरी । शिवपुरी जिले में वीआईपी पास जारी करने के मामले में एक तरफ जहां कलेक्टर कार्यालय के तीन बाबुओं को निलंबित कर दिया गया है वहीं दूसरी और अब यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है । आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता धैर्य वर्धन शर्मा ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर मांग की है कि मामले के दोषी वरिष्ठ अधिकारी डिप्टी कलेक्टर को इस मामले में निलंबित कर देना चाहिए ।
डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता पर कार्यवाही की जाए -
जायज एवम् जरूरतमंद लोगों को पास नहीं दिए और कोराना कैरियर को जानबूझकर देवबंद यूपी से शिवपुरी के ग्रीन जोन में न्यौत दिया गया,भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पैनलिस्ट सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा ने ई-पास के जरिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शिवपुरी आए कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद इस मामले में लापरवाही पर डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता ने मांग की है कि इस प्रकरण की किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से जांच कराई जाए। साथ ही रेड जोन से ग्रीन जोन में पास जारी करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाए, क्योंकि शिवपुरी जिले में ऐसी शिकायतें सामने आ रही थी कि यहां पर जरूरतमंद और बीमार मरीजों के तो ही पास बनाए नहीं जा रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर देवबंद से युवक शिवपुरी आया है वह कोई गंभीर बीमार नहीं था लेकिन फिर भी मिलीभगत से पास बनाया गया। ऐसी सूचना है। इसलिए इस मामले में डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना आ रही है कि छोटे कर्मचारियों पर गाज गिराई जा रही है जो गलत है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। छोटे कर्मचारियों के सिर पर बात टालने के बजाय इसके लिए नियुक्त ई-पास अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को निलंबित किया जाना चाहिए ।