भोपाल कार्यालय । प्रदेश की राजधानी भोपाल में तबलिगही जमात से लौटकर भोपाल में संक्रमण फैलाने एवं अन्य मामलों के आरोपी विदेशी जमाफिया को कल शुक्रवार को एक बार फिर से जिला अदालत भोपाल में पेश किया गया, जहां से उनकी जमानत निरस्त होने की स्थिति में उन्हें एक साथ भोपाल की जेल में भेज दिया गया । जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम तक 51 जमातीयों को जेल भेजने के आदेश हुए हैं ।
7 देशों से आए थे भोपाल में जमाती ।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तबलीगी जमात से जुड़े हुए लगभग 7 देशों से निजामुद्दीन होते हुए जमाती भोपाल आए थे । प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी जमाती इंग्लैंड, लंदन, म्यामार ,इंडोनेशिया कनाडा सहित अन्य देशों से आए थे । गिरफ्तार कर जेल पहुंचाए गए जमातीयों के पासपोर्ट जिला कोर्ट में जप्त किए गए हैं ।मजिस्ट्रेट सुरेश शर्मा ने सभी 51 आरोपियों से एक एक करके उनका नाम और पिता का नाम पूछा। इसके बाद कोर्ट के बाबू और कोर्ट मुंशी ने अदालत की आदेश पत्रिका में आरोपी के हस्ताक्षर करवाये। पूरी कार्रवाई होने के बाद मजिस्ट्रेट ने श्यामला हिल्स थाने के 14, ऐशबाग थाने के 23 और पिपलानी थाने के 14 जमातियों को जेल भेजने के आदेश दिये।ऐशबाग में दर्ज मामले में 14 में से 13 आरोपी इंडोनेशिया के हैं और 9 अारोपी म्यांमार के हैं। पिपलानी थाने में दर्ज केसाें के 14 आरोपी किर्गिस्तान के हैं। श्यामला हिल्स थाने के 14 जमाती कनाडा, लंदन, इंग्लैंड आदि के हैं। इन जमातियों को टेस्ट कराने के बाद हमीदिया रोड के होटलों में क्वारेंटाइन में रखा गया था।
राष्ट्रीय आपदा अधिनियम का मामला दर्ज
मजिस्ट्रेट सुरेश शर्मा की कोर्ट में पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किये गये विदेशी जमतियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188, 269, 270 और 51 राष्ट्रीय आपदा अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है। विदेशी जमातियों पर इन धाराओं के अलावा विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की धारा 13 और 14 भी लगाई गई है और उनके पासपोर्ट जब्त किये गये है।ऐशबाग थाने और श्यामला हिल्स थाने के आरोपियों की ओर से जमानत अर्जी पेश की गई थी। एडीपीओ ने कोर्ट को बताया कि विदेशी आरोपियों के पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं। विदेशी जमाती अलग-अलग देशों के नागरिक हैं, उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद ही अदालत में पेश किया है।